
1 नयना देवी से कृष्ण कुमार
2 कांगड़ा से अमन गुलेरिया
3 नगरोटा से चरण दास
4 मंडी से देश राज
5 डल्होजी टी आर भारद्वाज
6 चंबा सद्र से रत्न चाँद
7 कसौली से कर्म दास
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड शशि पंडित राज्य सचिव हिमाचल प्रदेश ने सात उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के साथ साथ अपना चुनावी घोषणा पात्र भी जारी किया है जिसमें कम्युनिस्ट दल द्वारा आम आवाम से जुड़े मुद्दों को चुने की कोशिश की है जिसमें जनता को यह आश्वास्त किया है की अगर वः सता के भागीदार बनेगें तो वः विधान सभा मैं जनता की आवाज़ उठाएंगे और जनता के हितों का पूरा ध्यान रखेंगे उनका कहना है की अगर वः सता मैं आयेंगे तो गृहणियों के लिए सात गेस सिलेंडरों की बजाय 15 सीलेंडर
की मांग रखेंगे सरकारी ड़ीपुओं मैं 35 किलो खाद्य सामग्री उपलब्ध करायेंगे और कम से कम दस हजार रूपये प्रतिमाह या 333 रूपये ध्याड़ी करवाएंगे बेरोजगारों को बेरोज़गारी भत्ता दिलवाएंगें और बेरोजगारों को 80 प्रतिशत उद्योगों मैं रोज़गार दिलवाएंगे और इस के साथ हेई सरकारी व् गेर सरकारी क्षेत्रों मैं ठेकेदारी प्रथा को बंद करवाएंगे किसानों को फ़सलों का लाभकारी मूल्य दिलवाएंगे और उनके सारे साल की मेहनत पर पानी फेरने वाले से किसानों को निजात दिलवाई जायेगी और साथ शिक्षा का व्यापारी करन हिमाचल मैं नहीं होने दिया जाएगा
—
—