Home » Crime (Page 2)

Category Archives: Crime

फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी था सोना (प्रगति शील टैंक रोड निवासी गिरफ्तार)

शहर में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी का सोना परवाणू स्थित एक फाइनेंंस कंपनी के पास गिरवी रखा था। पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद कंपनी से करीब 27 तोले सोने के गहने बरामद किए हैं। इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार टैंक रोड निवासी प्रगति शील को तीन नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। डीएसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

कंपनी से बरामद सोने में पिछले दिनों दियूंघाट निवासी बीडी पाठक के घर से चोरी हुआ सोना भी मिला है। कंपनी में सोना गिरवी रखने के लिए एक अन्य युवक की मदद ली गई है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान चोर गिरोह के सदस्यों ने शहर की कुछ और चोरियों में भी अपना हाथ माना है। पुलिस चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने में लगी है। पुलिस ने जवाहर पार्क निवासी सुमित को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से सुंदर सिनेमा सोलन के पास से चोरी कंप्यूटर बरामद किया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुमित का शहर में सक्रिय चोर गिरोह से संबंध है। एसपी हरदेश बिष्ट ने बताया कि 12 फरवरी, 2010 की रात सुंदर सिनेमा के नजदीक एक कार्यालय से कंप्यूटर चोरी हो गया था। इस संबंध में पहले कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी, लेकिन जब सोलन पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा तो संदीप ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बस से छलांग लगाकर फरार हुआ कैदी गिरफ्तार

सोलन . सोलन से कंडा जेल ले जाए जा रहे हत्या के मामले में उम्र कैदी हीराबन साहनी ने पूरे फिल्मी अंदाज में बस से छलांग लगाई और भाग खड़ा हुआ। मामला रविवार सुबह साढ़े नौ बजे का है। पुलिस के दो कर्मचारी इसे एचआरटीसी की बस में सोलन से कंडा जेल ले जा रहे थे।

जैसे ही यह बस कैथलीघाट की चढ़ाई में महालक्ष्मी फर्नीचर फैक्टरी के पास पहुंची शातिर हीराबन साहनी ने उल्टी का बहाना किया और बस के दरवाजे से छलांग लगाकर पास के जंगल में जा घुसा। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस शातिर को जंगल में एक नाले से गिरफ्तार किया।

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना सहित दो गिरफ्तार

सोलन। शहर में पिछले एक साल के भीतर हुई कई बड़ी चोरियों का मास्टर माइंड सरगना सहित एक अन्य चोर को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने सोलन में तीन बड़ी चोरियां करने की बात स्वीकार भी कर ली है। चोरों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक सोलन हृदेश बिष्ट ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने कुछ समय पहले कंडाघाट में एक अल्टो कार बरामद की थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे। इसी आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और २५ अक्तूबर की मध्य रात्रि को चंडीगढ़ के समीप बुड़ैल नामक स्थान पर सोलन पुलिस ने छापा मारा और एक किराये के कमरे से मुख्य सरगना पवन कुमार शर्मा निवासी गांव ठिडरोग, तहसील शिमला और नरेश कुमार निवासी करियाली तहसील शिमला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कमरे से पुलिस ने एक लाख ३० हजार रुपए नकद, दो पिस्टल, नौ कारतूस, चार लैपटाप, कई कैंडी कैमरे और सोने व चांदी के कई जेवरात बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक हृदेश बिष्ट ने बताया कि सोलन के हाउसिंग बोर्ड निवासी बीडी पाठक के घर से कुछ समय पहले चोरी हुए एक पिस्टल और कारतूस भी इन चोरों के कब्जे से बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा सोलन में तीन अन्य चोरियों में हाथ होने की बात भी गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारी है। आरोपियों के कब्जे से एक टाटा सफारी कार नंबर एचआर ७०ए-६७४७ और एक मोटरसाइकिल नंबर एचआर६२ए-०२७५ को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय कौन लोग इस चोर गिराह में शामिल हैं, पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे जांच आपरेशन में खुद पुलिस अधीक्षक, डीएसपी (मुख्यालय) सुशील कुमार शर्मा एवं डीएसपी प्रोविजनर पुनीत रघु की टीम ने कड़ी मेहनत की। सोलन पुलिस ने इनके एक अन्य साथी सुनील कुमार को दो दिन पूर्व ही चंबाघाट के समीप गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि अभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है। हो सकता है कि शिमला एवं अन्य जगह हुई चोरी की वारदातों में भी इनका हाथ हो।

नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार

अर्की (सोलन)। अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत नाबालिग लड़की को शादी के नाम पर घर से भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोयली गांव निवासी लड़की की माता की ओर गत सप्ताह लड़की को भगाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लड़के तथा लड़की को ममलीग से बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि लड़की नाबालिग है, इसलिए विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।

Chandigarh boys held for theft

Solan, October 29
The police claims to have solved several cases of burglary and theft which had taken place in the town recently with the arrest of two youths from Burail in Chandigarh.

Solan SP Hardesh Bisht told mediapersons here today that they had arrested Pawan and Naresh from their house at Burail in Chandigarh after Sunil, who was arrested earlier, had revealed that they had carried out various robberies and burglaries in the town.

The police recovered a 9mm pistol, another .32 bore pistol, which was stolen from BD Pathak, a local resident here, from them. Two cartridges, jewellery worth Rs 1.30 lakh, silver ornaments, four laptops, digital cameras, a Tata Safari and a motorcycle were also recovered from the Chandigarh youths.

Pathak’s house had been burgled and valuables, including this pistol, had been stolen from his house.

The SP said their preliminary investigation had revealed their involvement in cases of burglary and robbery in the town and more details would emerge after detailed investigations.

A case under the Arms Act and various Sections of robbery and burglary has been registered against them.

The SP said it was the interception of Sunil Kumar during a routine checking that led to the arrest of the two youths from Burail. Sunil, who hails from Hamirpur, was part of the gang who had been active in the town for the past several months.

He was earlier arrested on suspicion when two numberplates that were displayed at the front and rear of a Maruti 800, which he was driving, displayed different numbers.

A subsequent search led to the recovery of a sword, house-breaking equipments and some numberplates, which led to his arrest. Sunil was also involved in another burglary at the Chakker area of Shimla, where a woman was looted by masked sword-wielding youths in the recently.