Home » Crime » फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी था सोना (प्रगति शील टैंक रोड निवासी गिरफ्तार)

फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी था सोना (प्रगति शील टैंक रोड निवासी गिरफ्तार)

November 2010
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Blog Stats

  • 17,645 hits

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

Join 3,629 other subscribers

Flickr Photos

शहर में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी का सोना परवाणू स्थित एक फाइनेंंस कंपनी के पास गिरवी रखा था। पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद कंपनी से करीब 27 तोले सोने के गहने बरामद किए हैं। इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार टैंक रोड निवासी प्रगति शील को तीन नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। डीएसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

कंपनी से बरामद सोने में पिछले दिनों दियूंघाट निवासी बीडी पाठक के घर से चोरी हुआ सोना भी मिला है। कंपनी में सोना गिरवी रखने के लिए एक अन्य युवक की मदद ली गई है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान चोर गिरोह के सदस्यों ने शहर की कुछ और चोरियों में भी अपना हाथ माना है। पुलिस चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने में लगी है। पुलिस ने जवाहर पार्क निवासी सुमित को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से सुंदर सिनेमा सोलन के पास से चोरी कंप्यूटर बरामद किया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुमित का शहर में सक्रिय चोर गिरोह से संबंध है। एसपी हरदेश बिष्ट ने बताया कि 12 फरवरी, 2010 की रात सुंदर सिनेमा के नजदीक एक कार्यालय से कंप्यूटर चोरी हो गया था। इस संबंध में पहले कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी, लेकिन जब सोलन पुलिस ने एक चोर गिरोह को पकड़ा तो संदीप ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Leave a comment